बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित रायपुर नेरुवा माइनर की पुलिया क्षतिग्रस्त
- पुलिया क्षतिग्रस्त होने से बांदा-बहराइच हाइवे धंसा
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत भवानीगढ़ नहर कोठी के समीप बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित रायपुर नेरुवा माइनर की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हाईवे धंस गया है। क्षेत्र के लोगों ने सिंचाई विभाग से क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत कराने की है। भाकियू नेता सर्वेश कुमार, मनोज रावत, हाकिम सिंह आदि लोगों ने बताया कि रोड धंसने की वजह से हाईवे से गुजरने वाले वाहन अक्सर अनियंत्रित हो जाते हैं अब तक कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। यदि क्षतिग्रस्त पुलिया की रिपेयरिंग न कराई गई तो किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इस बाबत जब सिंचाई विभाग शारदा सहायक शारदा खण्ड लखनऊ के अधिशासी अभियन्ता सत्यप्रिय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की उन्हें जानकारी नहीं थी,जेई को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी कि पुलिया पीडब्लूडी के अन्तर्गत आएगी या सिंचाई भाग के अन्तर्गत आएगी। यदि पुलिया सिंचाई विभाग के अन्तर्गत आती है तो एस्टीमेट बनाकर रिपेयरिंग कराई जाएगी। किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो जिससे बचने के लिए संकेतक बोर्ड लगाए जाने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।