डाकघर में मात्र ₹399 सालाना में होगा दस लाख का बीमा

  • छोटी पूंजी के लोगों को भी मिल सकेगा जीवन बीमा का लाभ- पुरुषोत्तम नाथ
रायबरेली । भारतीय डाक विभाग ने वित्तीय समावेशन एवं बीमा के क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं जिससे कि सबसे सुदूर क्षेत्रों से लेकर सबसे कम पूंजी वाले व्यक्ति भी योजनाओं के लाभ से आच्छादित हो सके, इसी क्रम में अन्य बीमा कंपनी से महंगी प्रीमियम पर बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा लेकर आया है जिसमें वर्ष में महज ₹399 की प्रीमियम के साथ लाभार्थी दस लाख रुपए का बीमा होगा एवं एक साल खत्म होने के बाद अगले साल यह बीमा रिन्यू करवाना होगा इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या किसी डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।
 रायबरेली मंडल के अधीक्षक डाकघर पुरुषोत्तम नाथ ने उक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और टाटा एआईजी के मध्य हुए एक एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 वर्ष आयु के लोगों को यह सामूहिक दुर्घटना बीमा सुरक्षा मिलेगी। जिससे इसके तहत दोनों प्रकार की बीमा कवर में दुर्घटना से मृत्यु अस्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता विच्छेद या पैरालाइज होने पर 1000000 रुपए का कबर मिलेगा साथ ही साथ इस बीमा में दुर्घटना से हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान इलाज हेतु ₹60000 तक का खर्च और ओपीडी में ₹30000 तक का क्लेम मिलेगा।
साथ ही ₹399 के प्रीमियम बीमा में उपरोक्त सभी लाभों के अलावा दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख तक का खर्च 10 दिन अस्पताल में रोजाना 1000 खर्च किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार हेतु ट्रांसपोर्ट का ₹25000 तक का खर्च और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए 5000 तक मिलेगा पंजीकरण के लिए लोग अपने नजदीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं इसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने हेतु इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा मिशन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *