श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज में हुआ 10 दिवसीय कराटे शिविर का शुभारम्भ
शिवगढ़,रायबरेली। जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वाधान में बालक और बालिकाओं को सशक्त बनाने हेतु शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ में 10 दिवसीय कराटे शिविर का शुभारम्भ हुआ। जिसमें विद्यालय के 530 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 14 सितम्बर से शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ में 10 दिवसीय कराटे शिविर का शुभारम्भ हुआ यह कराटे शिविर 25 सितम्बर तक चलेगा। जिसमें बालक और बालिकाओं को कराटे के साथ-साथ आत्मरक्षा के दांवपेज एवं किक आदि सिखाया जायेगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज के समय में बच्चों को आत्मरक्षा रक्षा के लिए कराटे सीखना बहुत ही जरूरी हो गया है दिन प्रतिदिन समाज में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखकर हमने विद्यालय में कराटे शिविर का आयोजन करने का फैसला लिया है जिसे जिला कराटे संघ के नेतृत्व में शुरु किया है। जिसका शुभारम्भ बुधवार को किया गया।इस अवसर पर बछरावां की महिला प्रशिक्षक शिवानी साहू, सोनाली ,शुभम मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी