भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ा ओवरब्रिज, 3 साल में ही टूटा प्रधानमंत्री का उद्घाटन किया ओवरब्रिज
आदित्य बाजपेई
रायबरेली–उत्तर प्रदेश में जहां योगी सरकार भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह कोशिश कर रही है लेकिन भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसी ही एक घटना रायबरेली जिले में देखने को मिल रही है जहां सुल्तानपुर एनएच 128 पर बना ओवरब्रिज पर टूटा और खिसकर दरार आ गई । और बीच में दरार आने से मचा हड़कंप। जिला प्रशासन ने रायबरेली से सुल्तानपुर जाने वाली गाड़ियों का रूट डायवर्जन कर दिया है ।
बड़ी बात यह कि,प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लोकार्पण व उद्घाटन वाला पुल ही चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट, आखिरकार क्यों चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट,रायबरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब ओवर ब्रिज में दरार व टूट जाने की सूचना मिली,पुल टूटने की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे।
भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर क्या होती है कार्यवाही,ये तो आने वाला वक्त तय करेगा
महज 3 साल के भीतर ही पुल हुआ डैमेज यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि 3 वर्ष में ही पुल टूट जाना व डैमेज हो ना। यह सूचना जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियर व अन्य अधिकारी को दी गई तो लखनऊ से पहुंच रहे मौके पर। पुल के टूटने व दरार आने से आवागमन हुआ बाधित।