आई टी बी पी के जवानों ने हर घर तिरंगा के तहत निकाली रैली ।
डलमऊ रायबरेली – आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल की 46 वीं वाहिनी के अधिकारियों और हिमवीर के साथ कस्बे के इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालते हुए लोगों को जागरूक किया और झंडा फहराने के विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई और लोगों को जागरूक करते हुए 15 अगस्त के अवसर पर ध्वज फहराने की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान से लोगों में देश के प्रति प्रेम और आपसी सौहार्द्र की भावना उत्पन्न होगी।
भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल की 46 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट राजेंद्र पाल सिंह की अगुवाई में स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं हार घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई जो भारत के बाद सीमा सुरक्षा बल परिसर से निकलकर कस्बे के विभिन्न वार्डों में होते हुए मुराई बाग कस्बा स्थित शांति मनोहर इंटर कॉलेज पहुंची जहां पर छात्र-छात्राओं को सहायक कमांडेंट राजेंद्र पाल सिंह ने हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्य को समझाते हुए झंडा लगाने के नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और कहां हर घर झंडा लगाने से समाज के हर तबके के लोगों में देश के प्रति प्रेम और आपसी सौहार्द्र के साथ लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है इसी क्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ हिम वीर के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया गया रैली मुराई बाग कस्बे के आदर्श नगर कृष्णा नगर शंकर नगर आदि के साथ विभिन्न मार्गो पर निकाली गई इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संदीप चौधरी प्रधानाचार्य को प्रमोद कुमार के साथ भारी संख्या में हिमवीर मौजूद रहे
।
विमल मौर्य रिपोर्ट