विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जिलाधिकारी ने इंदिरा गांधी उद्यान में किया गया पौधरोपण।

रायबरेली 5 जून 2022 : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने इंदिरा गांधी उद्यान में हरिशंकरी पौधो का वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध रखने का विशेष प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि हम सभी को पौधरोपण करना चाहिये, स्वच्छता रखना, जल प्रदूषण रोकने के लिये लोगों को प्रेरित करना चाहिये, ताकि हम सभी को शुद्ध पर्यावरण की अनुभूति मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना, मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी-बुरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जल प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है, जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। इससे बचने के लिये हम सभी को मिलकर विशेष प्रयास कर पर्यावरण प्रदूषण को रोकना ही पड़ेगा।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार द्वारा पीपल के पौध का रोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण-जलवायु, स्वच्छता, प्रदूषण तथा वृक्ष को मिलाकर बनता है और यह सभी चीजें अर्थात् पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा सम्बन्ध रखता है और उसे प्रभावित  करता है। मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं।इस अवसर पर  डीएफओ, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह व अन्य स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *