Video of clash between police and 2 teenagers goes viral

सई नदी में बहा युवक, तलाश जारी

बछरावां (रायबरेली) :  कोतवाली क्षेत्र के सुदौली गांव स्थित भंवरेश्वर मंदिर में दर्शन करने आया युवक सई नदी में बह गया। युवक का शाम तक पता नहीं लग सका। गोताखोर युवक की तलाश में लगे हैं।

लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के बड़ा बरहा निवासी अमित कुमार (33) पुत्र नन्हालाल सोमवार सुबह करीब चार बजे अपने दो दोस्तों के साथ भंवरेश्वर मंदिर दर्शन करने आया। इस दौरान मंदिर के बगल में मौजूद सई नदी में वह स्नान करने लगा। गहरे पानी में चले जाने से वह बह गया।

अमित के नदी में डूबने पर उसके साथियों ने वहां पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी। तट पर मौजूद गोताखोरों से युवक की तलाश शुरू कराई गई। शाम तक गोताखोर युवक को खोज नहीं सके। मामले में कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि नदी में डूबे युवक की तलाश की जा रही है।

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश
बछरावां। मंदिर के पास से गुजरी सई नदी में युवक के डूबने की घटना को लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश दिखा। लोगों का कहना है कि पुलिस ने सुरक्षा केे कोई प्रबंध नहीं किए थे। सुबह के समय बैरिकेडिंग के पास कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। इसके चलते युवक बैरिकेडिंग पार कर अधिक गहराई वाले स्थान पर स्नान करने के लिए चला गया। लोगों का यह भी कहना था कि घाट पर भी पुलिसकर्मी नहीं नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *