बछरावां से सिंघाड़े की गूदी बेचकर घर वापस लौट रहा युवक लापता, खोजबीन में जुटे परिजन
रिपोर्ट – अंगद राही
शिवगढ़,रायबरेली। बछरावां से सिंघाड़े की गूदी बेचकर साइकिल से घर वापस लौट रहा युवक लापता हो गया। परिजन युवक की तलाश में इधर-इधर नातेदारी रिश्तेदारी खोजबीन में जुटे हुए हैं किंतु अभी तक युवक का कहीं पता नहीं चल सका, युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती गांव की रहने वाली मोहन देई पत्नी राकेश कुमार ने बताया की उनका 20 वर्षीय बेटा नंद गोपाल उर्फ नन्दी जो मंगलवार को सुबह 5 बजे बछरावां मंडी घर से सिंघाड़े की गूदी बेचने के लिए साइकिल से निकला था। जहां सिंघाड़े की गूदी बेचने के बाद सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह बछरावां से घर के लिए लौट रहा था जो शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने नातेदारी-रिश्तेदारी युवक की तलाश शुरू कर दी। किंतु जब युवक का कहीं पता नहीं चला तो बुधवार को युवक की मां मोहन देई बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने शिवगढ़ थाने पहुंचे किंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
परिजन युवक की तलाश में इधर उधर खोजबीन कर रहे हैं किंतु उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। युवक के पिता राकेश कुमार पुत्र राम अवतार गौड ने बताया कि उसके गुमशुदा बेटे का रंग सावला, लंबाई साढ़े 5 फुट से अधिक, एक लवरिया बदन, जिस समय वह घर से निकला नीले कलर की और ऊपर काले कलर की जैकेट, मिलिट्री कलर की छपी हुई जींस और काले जूते पहने हुए था। युवक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है। युवक की मां मोहन देई, पिता राकेश कुमार ने सभी से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को युवक कहीं दिखाई पड़ता है तो मोबाइल नम्बर 7572062634 पर सूचित करने की कृपा करें। युवक के परिवार की बहुत ही माली हालत है सिघाड़े की खेती और मजदूरी के सहारे ही युवक का परिवार चलता है। सभी से विनम्र अपील है कि यदि युवक कहीं दिखाई पड़ता है तो दिए गए मोबाइल नम्बर 7572062634 पर अवश्य सूचित करने की कृपा करें। साथ ही खबर को ज्यादा-ज्यादा शेयर करें आपकी वजह से परिवार की खुशियां वापस हो सकती हैं।