नंद घर परियोजना के तहत् रायबरेली के सलोन ब्लॉक मे वर्ल्ड एनवायरमेंट डे मनाया गया
रिपोर्ट – निशांत सिंह
सलोन रायबरेली:-अनिल अग्रवाल फाउडेशन की सामाजिक पहल की तहत वेदांता समूह एवं सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इण्डिया के सयुक्त प्रयास से नंद घरों पर वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के उपलक्ष में सभी नंदघरों पर फल और छाया दार पेड़ लगाए गए और ड्राइंग कंपटीशन किया गया और जो बच्चे 1st 2nd 3rd आए थे उन बच्चो को नोटबुक और पेंसिल और रेजर कटर जैसे पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया और वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे के उपलक्ष में रैली निकाली गई और सभी लोगों को नारे लगाकर बताया गया हमको अपनी एनवायरमेंट को कैसे बचाना है और पेड़ों को नहीं काटना है जैसे पेड़ लगाओ जीवन बचाओ पेड़ है तो जीवन है.
जैसे नारे लगाकर सभी को जागरूक किया और उस के बाद सभी बच्चो को और सामिल हुए सभी लाभार्थियों को रिफ्रेसमेंट जैसे बिस्कुट दिए गए इस अवसर पर संस्था के ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार ने सभी महिलाओं को और बच्चो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा सहयोगिनी एवं गर्भवती एवं धात्री महिलाएं और नंदघर के बच्चे उपस्थित रही साथ ही हुमाना की टीम से अमित कुमार ,पंकज मौर्य, और मंजू मिश्रा, स्वाति सिंह उपस्थित रहे.