बच्चों को संस्कारिक बनाने के लिए राइजिंग चाइल्ड स्कूल में हुई कार्यशाला
श्री डेस्क : बच्चों को संस्कारवान बनाने के उद्देश्य से शहर के राइज़िंग चाइल्ड स्कूल में “संस्कारवान कार्यशाला” का आयोजन किया गया। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। राइज़िंग चाइल्ड स्कूल के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की सराहना किया। प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि दैनिक जागरण शुरू से ही बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के लिए प्रेरित करता रहा है, इसके लिए जागरण संस्थान धन्यवाद की पात्र है। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि बड़ी सोच रखने वाले बच्चे निश्चित रूप से जीवन में कुछ बड़ा करते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति का अनुसरण करते हुए बच्चों में ऐसे संस्कार डालने की जरूरत है कि वे बड़े होकर अपने साथ-साथ समाज का भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि बच्चों में शुरू से ही अच्छे संस्कार डालने से उनके कोमल मन में देश और समाज के प्रति प्रेम पैदा होगा, वे सामाजिक गतिविधियों से जुड़ पाएंगे, केवल किताबी ज्ञान से बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव नहीं है। कार्यक्रम के आयोजक दैनिक जागरण, रायबरेली के ब्यूरो चीफ़ पुलक त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दैनिक जागरण संस्थान बच्चों में अच्छे संस्कार जागृत कराने के लिए कृत संकल्पित है। कार्यक्रम का संचालन स्वालेहा आसिफ़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवीन्द्र नाथ हरि, एनीमा सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अश्फ़िया, रुचि, शालिनी, अदिति, शिफ़ा, नेहा, विभा, स्नेहलता, आयुषी, अनुकृति, ईशा, ऐनी, दिव्यांशी, प्रीति, पूजा, हरप्रीत, रत्नेश, सुष्मिता, प्रेमलता, अर्चना, एकता, गौरी, मो. तौफ़ीक़ का सहयोग सराहनीय रहा।