हाईवे किनारे तड़पती गाय की जान बचाने के लिए आगे आए गौ रक्षा वाहिनी के कार्यकर्ता
शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के बांदा – बहराइच हाईवे पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से जख्मी होकर हाईवे किनारे तड़पती एक गाय की सूचना पर शाम 5 बजे पहुंचे गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, शिवम, सत्येंद्र यादव, एडवोकेट शिवनन्दन ने पानी की बोतल लाकर गाय को पानी पिलाया और इलाज के लिए शिवगढ़ पशु चिकित्साधिकारी को फोन किया। वहीं जिलाधिकारी को फोन कर मामले से अवगत कराया। शाम 6:30 बजे पहुंचे प्राइवेट महेंद्र सिंह तड़पती गाय का उपचार किया। सबसे खास बात रही कि छुट्टा छोड़ी गई गाय के टैग लगा हुआ था।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी