Women health workers protested regarding online attendance at Community Health Center Haidergarh under Tehsil Haidergarh, by demonstrating the health workers expressed their online attendance.

तहसील हैदरगढ़ के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पर ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन, प्रदर्शन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने आनलाइन हाजरी का जताया

बाराबंकी :तहसील हैदरगढ़ के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पर ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन, प्रदर्शन कर स्वास्थ्य कर्मियों ने आनलाइन हाजरी का जताया विरोध,सीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन आनलाइन अटेंडेंस को लेकर हैदरगढ़ सीएचसी में महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया , महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया सीएचसी हैदरगढ़ से सेन्टरो की दूरी ज्यादा है कई सेंटर टूटे और जर्जर हालत में है जब उनसे प्रदर्शन के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया हम लोगो को सेंटर पर भी जाना रहता है और टीकाकरण के लिए क्षेत्र में भी जाना पड़ता है कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या रहती है ऐसी स्थिति में हम लोग आन लाइन हाजरी लगाने में असमर्थ हैं अभी हम सीएचसी अधीक्षक को ज्ञापन देंगे और जल्द ही हम लोगो सीएमओ बाराबंकी को भी ज्ञापन देंगे इस विषय मे जब सीएचसी अधीक्षक सौरभ शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया ऑनलाइन अटेंडेंस पोर्टल ना होकर प्रोफ़ाइल पोर्टल है जिस पर सेन्टर की फोटो अपलोड करनी है। लेकिन कुछ कन्फ्यूजन की वजह से एएनएम लोग इसको समझ नही पा रही है उनको अपने सेंटर की फोटो अपलोड करनी है ना कि हाजरी लगानी है। प्रदर्शन करने वाली एएनएम रूपा पांडेय नेहा मिश्रा सहित कई दर्जन एएनएम मौजुद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *