पुलिससिंग के असाधारण चेहरे की मिशाल बनी महिला आरक्षी मिन्नी द्विवेदी व संध्या सिंह: ट्विटर पर आईजी लक्ष्मी सिंह ने दी बधाई
आदित्य बाजपेई
रायबरेली हरचंद्रपुर–जनपद रायबरेली के थाना हरचंदपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेखन का पुरवा मजरे कठवारा में स्थित मिशन शक्ति कक्ष में महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं से अवगत होकर निस्तारण व उन्हें जागरुक करने का नियमित कार्यक्रम किया जा रहा था, जिसमें एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बताया गया कि उसका राशन कार्ड नहीं है,जिसकी वजह से विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि उसकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। महिला आरक्षी मिनी द्विवेदी व महिला आरक्षी संध्या सिंह द्वारा तत्काल सम्बन्धित ग्राम प्रधान तथा कोटेदार से समन्वय स्थापित करते हुए महिला का राशन कार्ड बनवाकर उपलब्ध कराया गया। रायबरेली पुलिस के इस मानवीय सराहनीय कार्य के लिए बुजुर्ग महिला द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
पूरी टीम को मिला सराहनीय कार्य हेतु ₹10000 का प्रोत्साहन पुरुस्कार
हरचंदपुर थाने में तैनात महिला आरक्षी मिन्नी द्विवेदी व संध्या सिंह द्वारा एक बड़ी मिसाल पेश करते हुए उस गरीब महिला का राशन कार्ड बनवाकर एक नेक मिशाल पेस की है। जिससे क्षेत्र काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। और पूरी टीम को ₹10000 का प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया। और यहां तक आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह द्वारा ट्विटर के माध्यम से पुलिससिंग के असाधारण चेहरे महिला आरक्षी मिनी द्विवेदी व संध्या सिंह को बधाई भी दी गई।