भाजपा शासनकाल में महिलाएं महसूस कर रही सुरक्षित : रतीपाल रावत
- मिशन शक्ति महिलाओं के लिए बना वरदान
- रायपुर नेरुवा में महिला जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। सरकार की महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति योजना अंतर्गत क्षेत्र के रायपुर नेरुआ में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाभिमान, नारी स्वावलंबन को लेकर को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं को जागरुक करते हुए वूमेन पावर 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चिल्ड्रेन हेल्पलाइन 1098, डायल 112, डायल 108, डायल 102 सहित हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई। एसएसआई अरशद नदीम ने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि महिलाओं, युवतिओं एवं छात्राओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। यदि कोई उत्पीड़न करता है, डराता है धमकता है, छेड़ता है, रास्ता ताकता है, बुरी नजर से देखा है, भद्दे कमेंट करता है तो उसकी सूचना वूमेन पावर 1090, डायल 112 अथवा थाने में पुलिस को अवश्य दें। छात्राएं बेझिझक होकर विद्यालय जाएं यदि कोई परेशान करता है तो स्कूल में लगी पिंक पेटिका में अपना शिकायती पत्र डाल दें अथवा महिला शिक्षक को बताएं अपने अभिभावकों को बताएं गोपनीता का बरकरार रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रधान रतीपाल रावत ने कहा कि भाजपा शासन काल में महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
महिला उत्पीड़न पर अंकुश लगा है, नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वालंबन को लेकर सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं। इस मौके पर कांस्टेबल मुकेश कुमार, सरिता,अल्का, पूर्व प्रधान रामरानी रावत, बीडीसी पूनम रावत, युवा भाजपा नेता विजय रावत, चंद्रभान, समरजीत, कोटेदार सुनीता रावत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुष्पा, उजाला प्रेरणा ग्राम संगठन की अध्यक्ष ममता रावत एवं स्वयं सहायता समूह की महिला और छात्राएं छात्राएं भारी संख्या में मौजूद रही।
