कांग्रेस की नेरुवा में आयोजित दलित हितैषी चौपाल सम्पन्न
- 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने पर शामिल की जाएगी दलित हितैसी योजनाएं : गौरव
अंगद राही /शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व क्षेत्र के नेरुवा में दलित गौरव संवाद कार्यक्रम अन्तर्गत चौपाल आयोजित की गई। एडवोकेट गौरव मिश्रा ने चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस द्वारा दलितों के चलाई गई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर दलित कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया जाएगा। जिला सचिव गिरिजेश श्रीवास्तव ने 2024 के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल की जाने वाली दलित हितैसी योजनाओं की जानकारी दी। जिला सचिव दिनेश यादव ने कहाकि कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। अच्छे दिन लाने का सपना दिखाने वाली बीजेपी सरकार में किसान, नौजवान, शिक्षित बेरोजगार, व्यापारी सभी परेशान हैं। महंगाई रूपी डायन किसी को उबरने नहीं दे रही है। इस मौके पर उपस्थित अशोक यादव, रामसागर रावत, संतोष वर्मा, राजकुमार वर्मा, पराग प्रसाद रावत, आशीष त्रिवेदी,बृजेश, अश्वनी अवस्थी, छेड़लाल, सखाराम,रामू रावत सहित कांग्रेसियों ने चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
