मंदिर दर्शन जा रही महिला टप्पेबाजी का शिकार
रिपोर्ट – टी पी यादव
महराजगंज रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र स्थित ओरीदास मंदिर दर्शन को जा रही महिला ठप्पेबाजी का शिकार हो गयी। मामले में महिला की सोने की चैन व अंगूठी लेकर ठप्पेबाज फरार हो गए। घटना से लोगो में हड़कंप देखने को मिल रहा।
बताते चले की हसनपुर निवासी आशा बहू सुनीता चौधरी मंगलवार की सुबह क्षेत्र के बाबा ओरीदास मंदिर दर्शन करने को पावरहाउस महराजगंज के स्थित टैंपो स्टैंड पर साधन का इन्तेजार कर रही थीं , आशा बहू नें बताया की तभी सामने अज्ञात कार सवार कुछ लोगों ने कहा कि हम भी वही दर्शन करने जा रहे हैं।
मेरे साथ ही कार में बैठ जाओ। कुछ दूर चलने पर कार में बैठे युवक ने महिला को एक लिफाफा देते हुए कहा कि इसमें अपने कीमती सामान रख लो जिससे सुरक्षित रहें। आशा बहू ने अपनी चेन व अंगूठी लिफाफे में रख ली। लिफाफा में स्टेपल करने के लिए युवक ने अपने हाथ में लिया और आशा बहू को फिर लिफाफा वापस कर दिया।
मंदिर गेट पर कार सवार लोगों ने महिला को उतार दिया। आशा बहू सुनीता ने तुरंत लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें नक़ली चेन व अंगूठी मिली अपने साथ हुई टप्पेबाजी की शिकायत आशा बहू सुनीता ने तुरंत डायल 112 पर किया। जिसके बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है।











