रायबरेली में कार सीखते हुए महिला ने वृद्ध को कुचला
रायबरेली जिले में मंगलवार की सुबह दो मार्ग दुर्घटनाओं में महिला समेत दो की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पहली दुर्घटना जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में हुई है। बछरावा रायबरेली मार्ग पर एक महिला कार चलाना सीख रही थी। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार से कार चलाते हुए उसने सामने से आ रहे गुजुर्ग रामदास निवासी गांव जलालपुर को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
जानकारी के अनुसार दूसरी दुर्घटना में कंटेनर और साइकिल सवार दंपती की टक्कर से ये हादसा हुआ। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव के पास हुई है। क्षेत्र के मिर्जापुर ऐहारी निवासी सजनलाल अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ साइकिल से जगतपुर इलाज कराने जा रहे थे। उसी बीच राजमार्ग पर बाबा का पुरवा गांव की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे है कंटेनर ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे दंपती सड़क पर गिर गए और टैंकर ने महिला को कुचल दिया। जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो गई है। उनकी उसका पति साजन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया है जबकि उसका चालक भाग गया है।