महिला ने की ज्वेलरी शॉप में चोरी, पुलिस ने कराया समझौता
शिवगढ़,रायबरेली : थाना क्षेत्र के असहन जगतपुर में ज्वेलरी की दुकान में सामान खरीदने के बहाने महिला ने ज्वेलरी चोरी कर ली शक होने पर दुकानदार ने तलाशी कराई तो महिला के पास से करीब 70000 की ज्वेलरी निकली दुकानदार की सूचना पर पुलिस महिला को लेकर थाने गई जहां पर पूछताछ के बाद मुकदमा लिखने के बजाय पुलिस ने महिला को छोड़कर दुकानदार और महिला के बीच सुलह समझौता कर दिया। सुलह समझौता को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश है व्यापारियों का कहना है। कि इस तरह के गिरोह चल रहे हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल है जो दुकानों पर पहुंचकर चोरी कर रही हैं। पुलिस इस तरह की घटनाओं में मुकदमा नहीं लिख रही है जिससे गिरोह में शामिल लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को असहन जगतपुर में सुनील सोनी के यहां देखने को मिला है। ज्वेलरी की दुकान के मलिक सुनील सोनी ने बताया कि शनिवार को एक बच्चे को लेकर एक महिला सामान खरीदने आई थी सामान दिखाने के दौरान कुछ सामान नहीं मिला तो उनको शक हुआ तो कुछ महिलाओं को बुलाकर उसने जब उस महिला की तलाशी कराई तो 70000 की ज्वेलरी उसके पास निकाली उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस महिला को लेकर गई रात में उनको बुलाया गया सुलह समझौता कराया गया
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि महिला और दुकानदार के बीच सुलह समझौता कर दिया गया है महिला को छोड़ दिया गया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी