Employment fair organized on 12th November

विना ऋण की अदायगी किए धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेज के सहारे दूसरी बैंक से केसीसी बनवाकर लिया लोन , मुकदमा दर्ज

बाराबंकी : आर्यावर्त बैंक में पहले से किसान क्रैडिट कार्ड बनी होने के धोखाधड़ी जालसाजी कूटरचित दस्तावेज के सहारे उसी जमीन पर दूसरी बैंक से दोबारा के सी सी बनवाने वाले किसान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली हैदरगढ़ अंतर्गत आर्यावर्त ग्रामीण बैंक पोखरा शाखा प्रबंधक ने बताया कि कोतवाली हैदरगढ़ अंतर्गत सुजारा गांव निवासी हौसला प्रसाद पुत्र गुरुदेव ने मेरी शाखा से भूमि खाता संख्या 1176 रकबा 00.900 हेक्टेयर में अपने भाग की भूमि को बंधक बनाकर कर गत दिनांक 30 /3 /2016 को के सी सी बनवाकर 100000 रुपए लोन ले लिया इस दौरान यह अनुबंध किया था कि बिना ऋण की अदायगी किए भूमि को नहीं बेचेंगे और ना ही दोबारा ऋण लिया जाएगा वसूली के दौरान पता चला कि विना लोन की अदायगी किए ही बंधक भूमि पर विजया बैंक शाखा हैदरगढ़ से दोबारा के सी सी बनवाकर 118000 रुपए का लोन ले लिया है । न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पोखरा ब्रांच मैनेजर ने बताया इसी के साथ राकेश सिंह पुत्र अहिवरन सिंह निवासी पालपुर, देवी प्रसाद गुरुदीन निवासी सुजारा,सुखदेई पत्नी गुरुदीन सुजारा मजरे बहुता सहित लोगो पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है । साथ ही बड़े बकायादरों पर कार्यवाही की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *