Naseeruddin Shah ने क्यों की पीएम मोदी से आगे आने की अपील..?

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ निष्कासित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादस्पद टिप्पणी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा खबर यह है कि अब बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणी की है। Naseeruddin Shah ने एक टीवी चैनल से चर्चा में कहा कि यह एक जहर है, जिसे फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आना चाहिए। Naseeruddin Shah ने यह भी कहा, ‘इस मामले ने अपना ‘मुंह खोलने’ और निंदा करने में सरकार ने करीब एक सप्‍ताह का वक्‍त लगा दिया। नूपुर शर्मा ‘फ्रिंज एलिमेंट’ (अराजक तत्‍व) नहीं, बीजेपी की राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता थीं।’

 

वहीं Naseeruddin Shah ने विश्वास जताया कि एक दिन लोगों में अच्छी समझ कायम होगी और मुस्लिमों के खिलाफ ‘घृणा की लहर’ नष्ट हो जाएगी।

 

इस बीच, भारत पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक शब्द बोलने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगा, जो दूसरों के लिए एक सबक होगी। ईरान का दावा है कि भारतीय अधिकारियों ने उसके विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुलाहियन को यह आश्वासन दिया है। आमिर अब्दुलाहियन भारत के दौरे पर हैं और बुधवार को उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक में द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा की. देर शाम ईरान के विदेश मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और ईरान के बीच कोरोना के बाद की दुनिया में और संपर्क होना चाहिए। मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से जल्द मुलाकात की भी उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *