Dhanteras 2022: धनतेरस कब है? जानें खरीदारी, पूजन का शुभ मुहूर्त और महत्व
श्री समाचार ऑनलाइन डेस्क : धनवंतरी की पूजा कैसे की जाती है धनतेरस की पूजा के दिन क्या खरीदें और क्या ना खरीदे हिंदू पंचांग के अनुसार 22 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी।
- धनतेरस पर्व में सबसे पहले बाजार से गणेश महाराज माता लक्ष्मी कुबेर की प्रतिमा खरीदना चाहिए तत्पश्चात में झाड़ू धनिया और नमक की पैकेट खरीदना चाहे झाड़ू खरीदने से पहले एक बात का ध्यान अवश्य दें कि झाड़ू को हमेशा छुपाकर घर के अंदर लाना चाहिए और उसे उत्तर की दिशा में रखना चाहिए
अन्य पढ़े : Shardiya Navratri 2022 : नवरात्रि सम्पूर्ण पूजन विधि
- उसके बाद फिर माता धन मंत्री और कुबेर महाराज की पूजा करनी चाहिए माता को पीले वस्त्र और आभूषण चढ़ाने चाहिए।
- पीले पुष्पों से माता की पूजा करनी चाहिए और लड्डू या फिर बेसन का हलवा का भोग लगाएं क्योंकि माता धन मंत्री को पीली वस्तु अत्यधिक पसंद है और महाराज कुबेर को अत्यधिक सफेद पसंद है महाराज कुबेर को खीर का भोग लगाना और सफेद पुष्पा और वस्त्र कुबेर महाराज की पूजा करनी चाहिए और झाड़ू हम खरीद कर लाए हैं उसे सोमवार के दिन जब सब लोग सो रहे हो तो ब्रह्म मुहूर्त माता के मंदिर पर चढ़ाना चाहिए और ऐसा करने से हमारे घर की दरिद्रता और कष्ट क्लेश झाड़ू के साथ माता को समर्पित कर देते हैं.
उसके बाद जो नमक के पैकेट हमने खरीदी उसे एक कांच के बर्तन में भरकर रखना चाहिए और एक जोड़ी लॉन्ग और सवा रुपए उसमें डालना चाहिए जिससे हमारे घर में बरकत होगी बनी रहेगी और और फिर उसे दीपावली के दिन जो भोजन बना है उसमें उसी नमक का प्रयोग करना चाहिए और जो धनिया हम खरीद कर लाए उसे उस धनिया को दीपावली के दिन जब महाराज गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें तो उस समय वह धनिया माता लक्ष्मी पर चढ़ाएं मां लक्ष्मी को सबसे ज्यादा पर चढ़ाई या दूसरे दिन उसे उठाकर अपने दरवाजे पर किसी साफ स्थान पर बॉयहै कहा जाता है कि जितनी अच्छी और हरी भरी उगती है माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है इस दिन क्या खरीदें क्या नहीं खरीदें और ध्यान दें धनतेरस को लोहा नहीं खरीदना चाहिए क्यों लोहे में शनि देव का वास रहता है लोहा इसलिए नहीं खरीदना चाहिए।