सुरेंद्र वर्मा को पूर्व मा.शिक्षक संघ का पुन: जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से खुशी की लहर
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक भवानीगढ़ में तैनात वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा को पुनः पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षक साथियों ने सुरेंद्र कुमार वर्मा को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। सुरेंद्र कुमार वर्मा लंबे समय से अटेवा शिवगढ़ के संरक्षक रहने के साथ ही इससे पूर्व भी पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष थे।
सरल स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी सुरेंद्र कुमार वर्मा हमेशा शिक्षकों के हक की लड़ाई लड़ने के साथ ही सभी सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं। शिक्षक मुकेश प्रताप, दिनेश वर्मा, सरला वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, शाखा प्रबंधक आसेन्द पटेल, संजय सिंह, भानु प्रकाश पटेल, गीता बिष्ट,अनिता, संतोषी तिवारी, अनिल कुमार, बीके वर्मा आदि शिक्षकों ने सुरेंद्र कुमार वर्मा को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










