राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर

  • कांग्रेसियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए जताया आभार

शिवगढ़,रायबरेली। मोदी उपनाम मामले में राहुल गांधी को राहत मिलने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के शिवगढ़ कस्बे में स्थित पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव के आवास पर कांग्रेसियों ने ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा पर शुक्रवार को रोक लगा दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग मार्ग प्रशस्त करते हुए मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में 2019 में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में फैसला सुनाया। ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा सहित कांग्रेसियों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया। जिला सचिव दिनेश यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर न्यायपालिका के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा दिया है।

इस मौके पर विवेकानन्द चौरसिया,रामकिशोर मौर्य, पराग प्रसाद रावत, बृजेन्द्र द्विवेदी,चन्द्र मोहन दीक्षित, अशोक यादव, अशीष त्रिवेदी, रामचरन पासी,बृजेश गोस्वामी, सखाराम शर्मा, राम कुमार सैनी, मो.अब्बास, महेश रावत, हीरालाल, संतोष शुक्ला, निर्मल त्रिवेदी, रामचरन, तुफैल अहमद, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, रामदेव,रामू रावत स्वयं रामू रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *