भारी सुरक्षा के बीच निकाली गई विसर्जन यात्रा,आशीष सांवरिया झांकी ग्रुप के कलाकारों द्वारा पेश की गई मनमोहक झांकिया
बाराबंकी : हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के अंतर्गत नगर में जगह -जगह सजे पूजा पंडालो में स्थापित मां दुर्गा एवं अन्य देव प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया विसर्जन के दौरान भव्य विसर्जन यात्रा निकालकर गोमती नदी के औसानेश्वर घाट पर धूमधाम के साथ किया गया प्रतिमाओ का नदी के किनारे बनाए गए कृतिम गड्ढे में भूजल विसर्जन किया गया।यात्रा मे शामिल महिलाए, पुरुष, युवा व बच्चे अबीर गुलाल उड़ाते हुए माता के जयकारे लगाते हुए प्रतिमाओं के साथ घाटों पर पहुंचे। बाराबंकी से आई हुई आशीष सांवरिया झांकी ग्रुप बाराबंकी के कलाकारों द्वारा के द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई शिव और उनके गणों के डांस पर युवा जमकर झूमे, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुची प्रतिमाओं को मंत्रोच्चार व पूजा पाठ के बाद एक-एक कर विसर्जित कर दिया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे
घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई थानों के पुलिस कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में पीएसी के जवान तैनात रहे।बहराइच में हुए बवाल को देखते हुए विसर्जन यात्रा के रास्ते मे भारी सुरक्षा व्यवस्था की गईं इस मौके पर एसडीएम शम्स तबरेज खान सीओ आलोक कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी,ट्रैफिक एसआई सुनील सिंह,कस्बा चौकी इंचार्ज कपिल देव यादव, त्रिवेदीगंज लेखपाल ग्राम प्रधान रौनी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी विसर्जन कार्यक्रम को निर्वाध रूप से संपन्न कराने में अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने में पूरी तरह जुटे रहे विसर्जन को लेकर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रही यात्रा नगर चेयरमैन आलोक तिवारी,पूर्व चेयरमैन अखिलेश सिंह पूर्व प्रमुख राजेश प्रताप सिंह , ब्रजेश सिंह ,राम अनुज चौरसिया ,पंकज दीक्षित देवानन्द पांडेय,हरी सेठ , सभासद महेश नारायण अग्रवाल,विपिन सोनी,सूरज दीक्षित,शिवा वर्मा,लक्ष्मी नारायण साहू सहित हजारो श्रद्धालु मौजूद रहे।