परशदेपुर में आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कई प्रदेशों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया
रिपोर्ट :- निशांत सिंह
डीह रायबरेली:-डीह थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने सलोन के जाबिर पहलवान व दिल्ली के नितिन पहलवान का हाथ मिलवाया जिसमे दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में जीत साबिर पहलवान को मिली। थानाध्यक्ष ने विजेता व उपविजेता दोनों को धनराशि प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में महिला पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाया दिल्ली की पहलवान वैशाली व डलमऊ की पहलवान शिल्पी के मुकाबला हुआ जिसमें वैशाली ने शालिनी को पराजित कर दिया।
अंत में कमेटी व दर्शकों की तरफ से मिलाकर के कुल 14000 रुपए का बीरा रखा गया जिसमें सलोन के शाकिर नूर व जम्मू के राकेश पहलवान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देने के लिए सारे दांव पेच आजमाए लेकिन कुश्ती के दौरान जम्मू के पहलवान राकेश को चोट लग गई और उन्होंने लड़ने से मना कर दिया। जिस पर कमेटी द्वारा साबिर पहलवान को विजेता घोषित करते हुए ₹14000 का इनाम दिया गया। मुख्य आयोजक बबलू अंसारी ने इनाम प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में कमेंट्री सरवर शेख ने की। रेफरी की भूमिका गुलशेर व मोहम्मद असलम ने निभाई।