Raebareli News : रायबरेली में वायरल वीडियो से मचा बवाल

Raebareli News : रायबरेली दो-तीन दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लड़कों ने एक दलित लड़के को बुरी तरीके से पीटा उसके बाद उससे अपने पैर चटवाया यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ। उसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचा तो पुलिस भी सक्रिय हुई और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई।

उसके बाद सुहेलदेव आर्मी पार्टी के कुछ पदाधिकारी इकट्ठा हुए और जाति विशेष को टारगेट करते हुए यह बात कही कि हिम्मत है। तो अब सामने आकर दिखाएं आक्रोशित कुछ पदाधिकारी नारेबाजी भी करते नजर आए। एक वरिष्ठ पदाधिकारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उसने जाति विशेष के लोगों को चैलेंज देते हुए सामने आने की बात कही।

इसके बाद तो बवाल ही मच गया राजपूतों में जगह-जगह से विरोध के स्वर सुनाई देने लगे करणी सेना सामने आई करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष मोनू सिंह भदोरिया व संगठन के संरक्षक भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने मोर्चा संभाला और साफ तौर पर कहा किए जो जाति विशेष के लोग हैं उनकी इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वह खुले तौर से राजपूतों को चैलेंज दे सकते हैं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने यहां तक कह दिया कि यह दलित चूहे हैं और हम शेर :

शेर से टकराने की हिम्मत चूहों में नहीं

करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि राजपूतों में शेरों वाला जिगर होता है दलितों में इतनी हिम्मत नहीं को राजपूतों से सामना कर सकें अगर दलितों की हिम्मत है तो सामने आकर दिखाएं यह मामला बहुत ही तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है अगर किसी संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजपूतों के खिलाफ टिप्पणी की है तो राजपूतों ने भी दलितों के खिलाफ टिप्पणी की है क्योंकि मामला एक दलित लड़के को प्रताड़ित करके तालिबानी सजा देकर उससे अपने पैर चटवाने का मामला है।

अन्य खबरें पढ़े :शिवपाल-आजम खान को क्यों नहीं मना रहे अखिलेश यादव, जानें इसके पीछे की ये बड़ी अवस्था

समाज में यह कतई न्याय संगत नहीं माना जा सकता और इस घटना की तरफदारी करने वाले लोग भी न्यायोचित नहीं हो सकते हैं प्रशासन को समझदारी दिखाते हुए मामले को कंट्रोल में करना चाहिए ताकि समाज में व्याप्त भेदभाव की भावना भी दूर हो सके क्योंकि योगी सरकार साफ तौर पर कहती है की अब कोई ऊंच-नीच की बात नहीं होगी उनका नारा भी है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास तो अगर ऐसी बातें होती रहेंगी। तो सरकार के मंसूबे सफल नहीं हो पाएंगे चाहे वह दलित हो चाहे वह राजपूत हूं चाहे वह अगड़े हो चाहे वह पिछड़े हो सबको यह बात सोचनी होगी कि कि कोई ऐसी बात या ऐसा प्रदर्शन समाज में नहीं कर सकते जिससे कि किसी की भावनाओं को और किसी की इज्जत को ठेस पहुंचे।

मामले ने पकड़ा तूल मनोज पांडे दलित लड़के को लेकर पहुंचे अखिलेश यादव के पास

अब मामले ने राजनीतिक तिकड़म बाजी का रंग ले लिया है समाजवादी पार्टी से लगातार तीसरी बार ऊंचाहार से बने विधायक मनोज कुमार पांडे ने पीड़ित दलित लड़के को ले जाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलवाया है और परिजनों ने अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई है।

अखिलेश यादव ने भी आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे की एक गरीब दलित के साथ जो अन्याय हो रहा है वह नहीं होने पाएगा और योगी सरकार जो दलितों की मसीहा बनने की ढोंग करती है। उसका भी चेहरा उजागर होना जरूरी है अब देखना है यह मामला कितना तूल पकड़ता है और कौन-कौन से कर बैठे लेता है चाहे मामला जो भी हो लेकिन इन सब बातों से समाज में आपसी भाईचारे को नुकसान पहुंच रहा है। जो समाज के लिए कतई ठीक नहीं है समाज के सभी समझदार लोगों को यह चीज समझनी होगी और मामले को आपसी सुलह समझौते से निपटाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *