तीन किलो मीटर में विपिन कुमार व 1500 मीटर में सोनम ने मारी बाजी ।
नगर पंचायत नसीराबाद में विश्व योग दिवस पर हुई दौड़ प्रतियोगिता ।
नसीराबाद रायबरेली : नगर पंचायत नसीराबाद के जायस सलोन मार्ग पर बस स्टाप चौराहे से जायस की ओर दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।सलोन क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता शुरू कराई।तीन किलोमीटर युवाओं की दौड़ में विपिन कुमार प्रथम, विष्णु कांत द्वितीय व सत्यम तीसरे स्थान पर रहे।वहीं 1500 मीटर की युवतियों की दौड़ में सोनम प्रथम, शिवानी सिंह द्वितीय तथा मंजीता तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को धर्म जागरण प्रमुख अक्षय शास्त्री,खंड कार्यवाह संतोष पांडेय आदि ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है।हमारा शरीर हमारा सबसे बड़ा साथी है। हमें आवश्यकता है साकारात्मक कदम बढ़ाने की। हमें कोई भी कार्य दिखाने के लिए नहीं सफलता के लिए आगे बढ़ कर करना चाहिए।पूरे कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से फोटोग्राफी वीडियोग्राफी और निगरानी अमित कुमार लुधियाना से ए टू जेड फोटोग्राफी के द्वारा संचालित किया गया ।इस मौके पर मुख्य रूप से एडीएम न्यायिक राजेश कुमार यादव, अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार सरोज,खंड संचालक विनोद, विवेक कुमार, रुद्र प्रताप, मंशाराम मौर्य, कौशल किशोर मोनू ,सदाशिव मौर्य,आदि लोग मौजूद थे।
खबर वही जो सच हो