समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
योग प्रशिक्षकों ने बताया योग का महत्व
शिवगढ़,(रायबरेली) ब्लाक परिसर, थाना परिसर, सरस्वती शिशु मंदिर शिवगढ़, श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कॉलेज भवानीगढ़, श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़, जनता विद्यालय गूढ़ा, केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़, आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, शैल अवधेश पब्लिक हाईस्कूल खजुरों, कृतिका ज्ञान विज्ञान स्कूल शिवगढ़,सृजन विद्यालय भवानीगढ़, रामदुलारी पंचमलाल पब्लिक स्कूल असहन जगतपुर में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर शिवगढ़ में योग प्रशिक्षक डॉ.महेंद्र सिंह ने योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सूक्ष्म व्यायाम, ग्रीवा संचालन,स्कन्द संचलन, कटि चालन, घुटना संचलन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध्द चक्रासन, त्रिकोणासन, मकरासन, भुजंगासन,शुलभासन, सेतुबंध आसन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन, योग निद्रा का
योगाभ्यास कराते हुए योग, आसन,प्राणायाम का महत्व बताया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी साविर अनवर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जी.बी.सिंह, शिवपाल सिंह,कप्तान सिंह, लवकुश ठाकुर, भद्रपाल सिंह, अंजली वर्मा, दिनेश सिंह भदौरिया, सुमित वर्मा, मोहित सिंह, राजाराम आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी