सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में मनाया गया विजय दशमी उत्सव
भैया बहनों ने दी झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति
शिवगढ़,रायबरेली। सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में भैया बहनों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक नवरात्रि एवं विजयदशमी उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवपाल यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय की बालिकाओं ने मां भगवती के नवों स्वारुपों के साथ ही राम-लक्ष्मण सीता,हनुमान का अभिनय कर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिवपाल यादव ने भैया बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। नवरात्रि में देवी मां के नवों स्वरुपों की श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना एवं साधना करने से ऊर्जा मिलती है, मन मस्तिष्क में सकारात्मक विचारों तथा शक्ति का संचार होता है। विजयदशमी का पर्व हमें संदेश देता है कि बुराई का अन्त हमेशा बुरा होता है तथा अच्छाई का फल हमेशा मीठा होता है। इस मौके पर आचार्य भानू यादव,आचार्या बहन किरन त्रिवेदी, आकांक्षा, अमिता, अपूर्वा,सिद्धि,मानसी, लालती, किरन पाल, आचार्या आलोक, शैलेंद्र, सौरभ आदि लोग उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी