पिस्टल लेकर ड्रांस करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शिवगढ़,रायबरेली। एक मांगलिक कार्यक्रम में बज रहे डीजे की धुन पर पिस्टल लहराते हुए अपने साथियो के साथ ड्रांस करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक युवाओं को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवा डांस करते नजर आ रहे हैं जिसमें से एक युवा के हाथ में पिस्टल लिए ड्रांस कर रहा है। यह वीडियो शिवगढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक युवाओं को हिरासत में लेकर जांच में शुरु कर दी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस पिस्टल लहराने वाले युवक का पता नहीं लगा पाई। इस बारे में जब थाना प्रभारी अरुणेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।











