वाराणसी: एक तरफ बज रहा है हनुमान चालीसा, दूसरी तरफ सुनाई दे रहे हैं महंगाई के गाने
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में राजनीति का लाउडस्पीकर फुल वॉल्यूम में बज रहा है. एक तरफ जहां भाजपा समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है तो वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थक अपने घरों पर लाउडस्पीकर से महंगाई का पाठ कर रहे हैं.
बताते चलें कि इस समय देश की राजनीति में लाउडस्पीकर का मुद्दा गर्माया हुआ है. लाउडस्पीकरों के जरिए अजान बजाए जाने के विरोध में देश के कई हिस्सों में हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है.
वाराणसी में ज्ञानव्यापी मुक्ति आंदोलन से जुड़े और भाजपा नेता सुधीर सिंह ने अपने घरों पर लाउडस्पीकर लगाकर पांच वक्त हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे है. जिसके विरोध में आज समाजवादी पार्टी के नेताओ ने अपने घरों में लाउडस्पीकर लगाकर महंगाई का गाना बजाकर महंगाई के मुद्दे को जनजन तक पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बढ़ती हुई महंगाई ने आप जन की जेब ढीली करने का काम किया है. लिहाजा अब समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओ ने महंगाई को मुद्दा बनाते हुए लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने का विरोध करते हुए महंगाई का गाना बजाया जा रहा है.
समाजवादी पार्टी के नेता रवि विश्वकर्मा ने कहा कि लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाकर देश से बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे को भटकाया जा रहा है. इस वजह से लाउडस्पीकर से महंगाई डायन का बजाकर जनता का ध्यान बढ़ती हुए महंगाई की तरफ जनता का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया है.