UP VIDHANSABHA Why was black stripe placed in front of the name of SP MLA Manoj Pandey?

UP VIDHANSABHA सपा विधायक मनोज पांडे के नाम के आगे क्यों लगाई गई काली पट्टी ?

श्री डेस्क / रायबरेली : UP VIDHANSABHA  : उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायक मनोज पांडे ए के नाम के आगे काली पट्टी लगा दी गई है
मामला सपा विधान मंडल दल के लगे नाम का है विधानसभा में सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का नाम है उसके बाद उप नेता प्रतिपक्ष इंद्रजीत सरोज का नाम है तीसरे नंबर पर मुख्य संचेतक सपा विधायक मनोज पांडे का नाम मनोज पांडे के नाम के आगे काली पट्टी लगा दी गई है हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी छोड़कर अमित शाह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं उसके पहले राज्यसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट दिया था समाजवादी पार्टी अपने सभी बागी विधायकों पर कार्यवाही आरंभ कर दी है खुशी कड़ी में रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे के ऊपर भी कार्यवाही शुरू हुई है सूत्रों की माने तो जल्द ही उनकी विधानसभा से सदस्यता भी खत्म हो सकती है और ऊंचाहार विधानसभा में उपचुनाव कुछ समय बाद कराया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *