UP POLITICS बसपा ने बनाया रामसागर कोरी को मिल्कीपुर विधानसभा से उम्मीदवार पिछले चुनाव में नजदीकी अंतर से हारे थे
Up politics : उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने हैं जिनकी तारीख का जल्द ही ऐलान भी होने वाला है वैसे तो उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं वह सभी महत्वपूर्ण हैं और उत्तर प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों अपना पूरा जोर लगाएंगे क्योंकि इस उपचुनाव को 2027 के चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है उत्तर प्रदेश की अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सेट इस समय सुर्खियों पर है यहां से विधायक रहे अवधेश प्रसाद इस समय अयोध्या के सांसद हैं उनके सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हो गई थी जिस पर उपचुनाव होना है अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के ऊपर समाजवादी पार्टी ने पूरा फोकस करते हुए लोकसभा चुनाव के बाद कई तरह के बयान भी दिए हैं जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा सीट में अपनी प्रतिष्ठा मानकर चल रहे हैं और फैजाबाद का बदला भी मिल्कीपुर से लेना चाहते हैं यहां पर यह गौर करने वाली बात है समाजवादी पार्टी पीडीए फार्मूले पर उपचुनाव भी लड़ने की पूरी तैयारी पर है वैसे तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का लोकसभा में गठबंधन हुआ था लेकिन उपचुनाव में अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर अपनी प्रभारी भी तैनात कर दिए हैं|
बसपा उपचुनाव में पहली बार मैदान में
बहुजन समाज पार्टी वैसे तो उपचुनाव में कभी भी शिरकत नहीं करती है लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश के 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है मिल्कीपुर विधानसभा से उन्होंने अपना मजबूत प्रत्याशी रामसागर कोरी को चुनाव मैदान में उतारा है जिसकी कमान आकाश आनंद खुद उठा रहे हैं
बसपा प्रत्याशी रामसागर कोरी मजबूत प्रत्याशी
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी रामसागर कोरी एक मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैं क्योंकि रामसागर पिछले चुनाव में बहुत कम वोटो से चुनाव हारे थे 46000 से अधिक और उनको मिले थे इस बार आकाश आनंद खुद मिल्कीपुर विधानसभा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं क्योंकि बहुजन समाज पार्टी चंद्रशेखर रावण की पार्टी को उत्तर प्रदेश में बसर करना चाहती है इसीलिए बहुजन समाज पार्टी बामसेफ का पुनः गठन करने जा रही है
अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सुर्खियों में
आपको बता दें उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव की तैयारी की जा रही है और जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी लेकिन इन 10 सीटों में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सबसे ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने इस इस सीट से रहे विधायक अवधेश प्रसाद को अयोध्या जिले से लोकसभा का टिकट दिया था और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह को कारी शिखर दी थी मिल्कीपुर विधानसभा अवधेश प्रसाद की सीट है और समाजवादी पार्टी इसे अपनी प्रतिष्ठा के तौर पर देख रही है वहीं दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा को हर हाल में जीतना चाहते हैं बसपा ने भी पिछले विधानसभा चुनाव के विजेता प्रत्याशी को टिकट देकर चुनाव को पूरी तरीके से त्रिकोणी बना दिया है अगर बसपा पिछले प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहती है तो नतीजा कुछ भी हो सकता है फिलहाल उत्तर प्रदेश की राजनीति में मिल्कीपुर एक बड़ा मुद्दा बन चुका है