UP By-Election: CM Yogi will take shelter of Ram Lalla at the time of voting, will also bow his head in the court of Hanumanth Lalla.

UP By-Election: मतदान के समय रामलला की शरण में होंगे सीएम योगी, हनुमंत लला के दरबार में भी टेकेंगे माथा

UP By-Election: उपचुनाव के लिए जब मतदान होगा, इस दिन सीएम योगी रामलला की शरण में होंगे। हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे।

यूपी में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गहमागहमी बनी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव के लिए पांच दिन तक एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करके माहौल बनाया। अब सोमवार से प्रचार थम गया है। बुधवार को मतदान होना है। इस दिन सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को जब मतदान हो रहा होगा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गए हैं।

विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन का अभी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे। सीएम अयोध्या के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे।

कटेहरी में थमा प्रचार, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार सोमवार शाम पांच बजे से थम गया। मंगलवार को अकबरपुर हवाईपट्टी से 425 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसे लेकर सोमवार को हवाईपट्टी पर सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा। अधिग्रहीत वाहनों के पहुंचने का सिलसिला दिनभर चला। कटेहरी उपचुनाव में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 20 नवंबर को होगा।

एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में कीं सभाएं
यूपी में उपचुनाव की तो गहमागहमी है ही, साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी बनी हुई है। तीनों चुनावों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 दिन तक प्रचार किया है। इस दौरान उन्होंने 37 जनसभाएं व दो रोड शो किए। यूपी उपचुनाव में भी उन्होंने पांच दिन तक एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *