केंद्रीय कृषि मंत्री का सिंह द्वार पर हुआ भव्य स्वागत
बछरावां रायबरेली। अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जनपद का सिंह द्वार कहे जाने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध पीपलेश्वर चुरूवा हनुमान मंदिर पर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस स्वागत अभिनंदन के मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पवन पुत्र महाबली हनुमान की चौखट पर मत्था टेक कर 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली में कमल खिलाकर भाजपा के विजय श्री होने का आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात उनका काफिला अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बढ़ चला।
केंद्रीय मंत्री अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में सदर विधानसभा, सरेनी विधानसभा, हरचंदपुर विधानसभा व बछरावां विधानसभा में पंचायत प्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ विशेष वार्तालाप करेंगे। उनका यह कार्यक्रम बछरावां विधानसभा में ब्लाक प्रमुख के गेस्ट हाउस गीतांजलि मैरिज लॉन में आज यानी 4 सितंबर को चाय पर चर्चा एवं विधानसभा के संगठन पदाधिकारियों से वार्तालाप करने के पश्चात समाप्त होगा। इस मौके पर शिवम मिश्रा भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बछरावां, जन्मेजय सिंह, डॉक्टर मारुति मिश्रा, पूर्व विधायक रामलाल अकेला सहित जनपद एवं प्रदेश स्तर के हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।