ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विधायक श्याम सुंदर भारती द्वारा प्राथमिक विद्यालय उमर पुर विकास क्षेत्र बछरावां को गोद लिया
बछरावां। ‘भविष्य’ की नींव मजबूत करने वाले प्राथमिक विद्यालयों की तस्वीर बदलने जा रही है। अपेक्षित शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिकता के आधार पर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
प्राथमिक विद्यालयों की दिशा एवम दशा सुधारने हेतु मुख्यमंत्री ने पिछले 4 अप्रैल को श्रावस्ती से शुरू हुए स्कूल चलो अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों को जोड़ने का जो निर्देश दिया था कि सभी विधायक एक-एक प्राथमिक स्कूल गोद लें और उन्हें ऑपरेशन कायाकल्प से सभी संसाधन एवम सुविधा युक्त बनाएं। इसी क्रम में आज खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां वरुण कुमार मिश्र के आग्रह पर बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती द्वारा प्राथमिक विद्यालय उमर पुर विकास क्षेत्र बछरावां को गोद लिया गया। इस दौरान बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने विद्यालय में सभी सुविधाएं जैसे लाइब्रेरी , शुद्ध पेयजल, सौर प्लेट, बच्चों के बैठने बैठने लिए फर्नीचर सौंदर्य करण आदि सभी ब्यवस्थाये कराने का आश्वासन दिया।
ज्ञात हो कि शासन द्वारा स्कूलों को सुसज्जित करने के कार्यो को मुख्य वरीयता देते हुए स्कूलों में ब्लैक बोर्ड, छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप अलग-अलग शौचालय-मूत्रालय एवं उनका उचित संचालन, स्वच्छ पेयजल व हाथ धोने का सिस्टम जल निकासी व्यवस्था के साथ, चहारदीवारी, छत, दरवाजे, खिड़की, फर्श की मरम्मत व फर्श में टाइल लगाने के काम शामिल हैं। इसके अलावा स्कूल भवन में विद्युतीकरण, किचन शेड का जीर्णोद्धार और रंगाई व पुताई होगी। प्राथमिकता में स्कूलों में फर्नीचर, चहारदीवारी व गेट निर्माण का कार्य, स्कूल परिसर में इंटर-लॉकिंग, टाइल्स, अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराने हैं। कार्य स्कूल की जरूरत के अनुरूप कराए जाएंगे।