छुट्टा मवेशियों को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार

  • कार में लगे एयर बैग खुलने से बाल-बाल बचा कार चालक

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर सैनिक ढाबा के पास एक तेज रफ्तार कार छुट्टा मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे स्थित पेड़ से टकराकर खेत में कूद गई। कार पेड़ से टकराने से कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए किन्तु गनीमत रही कार में लगे एयर बैग खुल गये जिससे कार चालक को खरोच तक नहीं आई और कार चालक बिल्कुल सुरक्षित बच गया।

गौरतलब हो कि रविवार को दोपहर करीब 12 बजे कार चालक कार लेकर हैदराबाद की ओर से बछरावां की ओर जा रहा था तभी भवानीगढ़ चौराहे के समीप स्थित सैनिक ढाबा के पास कार के सामने अचानक छुट्टा मावेशी आ गये वहीं सामने से एक डम्फर आ रहा था टक्कर से कार को बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर हाईवे किनारे स्थित खेत में कूद गई। बताते हैं कि कार पेड़ से टकराते ही कार के एयर बैग खुल गए जिससे कार चालक बाल-बाल बच गया। कार पेड़ से टकराने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

कार चालक ने बताया कि बहराइच से वह बछरावां बैंक में तैनात बैंक मैनेजर को लेने जा रहा था तभी हाईवे किनारे इकट्ठा छुट्टा मवेशी अचानक कार के सामने आ गए। वहीं सामने से डम्पर आ रहा था यदि वह कार ना मोड़ देता तो कार या तो छुट्टा मवेशियों से टकरा जाती या कार की डम्पर से टक्कर हो जाती है। हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कार में अकेला कार चालक ही सवार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *