Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीक्लासिकल व वेस्टर्न डांस के संगम ने बांधा समां

क्लासिकल व वेस्टर्न डांस के संगम ने बांधा समां

  • क्लासिकल गीत की प्रस्तुति ने मोहा मन
  • स्वयं का करे मूल्यांकन और रुचि के अनुसार करें विषय का चुनाव- रमेश बहादुर सिंह
  • लक्ष्य आधारित प्रयास दिलाता है सफलता- डॉ. बीना तिवारी

रायबरेली। एसजेएस पब्लिक स्कूल में नए सत्र की शुरुआत के तीसरे दिन एक काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान वेस्टर्न और क्लासिकल डांस प्रस्तुति ने समां बांध दिया। एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन  रमेश बहादुर सिंह ने 11 के बच्चों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें करियर से संबंधित नए विकल्पों के बारे में बताया।

स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. बीना तिवारी ने आए हुए सभी बच्चों का स्वागत किया।नए सत्र की शुरुआत के आज तीसरे दिन शिक्षक दुर्गेश सिंह ने वेस्टर्न डांस की खूबसूरत प्रस्तुति दी।इसके बाद शिक्षक राजा शुक्ला ने क्लासिकल डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

शिक्षक निर्भय श्रीवास्तव ने क्लासिकल गीत से बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लासिकल गीत के दौरान शिक्षक नुसरत शाहबाज़ खान ने संगीत दिया।शिक्षकों ने बच्चों को क्लासिकल, वेस्टर्न डांस व क्लासिकल गायन संबंधी टिप्स भी दिए।

एसजेएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन श्री रमेश बहादुर सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को नए सत्र की शुरुआत पर शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कॅरियर के नए विकल्पों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हाईस्कूल के बाद विषय का चुनाव बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए। सही विषय का चुनाव कॅरियर में सहायक होता है। अपना मूल्यांकन स्वयं करे व अपनी रुचि के मुताबिक विषयों का चुनाव करे। शुरुआत से ही लक्ष्य केंद्रित अध्धयन करने से सफलता मिलती है।

स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बीना तिवारी ने सभी बच्चों को नए सत्र पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सतत प्रयास से सफलता मिलती है।लक्ष्य आधारित अध्ययन सफलता की ओर ले जाता है।

संस्थान के जन -सम्पर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि नए सत्र के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू है। प्रवेश संबधी किसी भी जानकारी के लिए स्कूल में संपर्क किया जा सकता हैं।कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स ऑफिसर प्रमोद सक्सेना ने किया।

Angad rahi
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments