U.P MLC चुनाव 2०22 भाजपा की प्रचंड जीत मुख्य विपक्षी दल की शर्मनाक हार

डेस्क : उत्तर प्रदेश में आज विधान परिषद चुनाव के नतीजे आ गए 36 सीटों में से 33 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रच दिया है वहीं मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया है तीन अन्य सीटें निर्दलीय के पक्ष में गई हैं जिनमें वाराणसी से बृजेश सिंह प्रतापगढ़ से राजा भैया के सहयोगी गोपाल  व आजमगढ़ की सीट अन्य के खाते में गई है इससे स्पष्ट होता है कि इस समय उत्तर प्रदेश भगवा मय हो गया है निश्चित तौर से इस जीत से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत ही ज्यादा खुश हैं उन्होंने जीत की खुशी का इजहार ट्वीट करके दिया है

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ को ढेर सारी बधाई दी है उन्होंने अपने बयान में कहा है कि यह प्रचंड जीत यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है

 

कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में भाजपा ने रचा इतिहास

 

कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में भाजपा ने इतिहास रच दिया है क्योंकि इस बार विधान परिषद के चुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी न उतारने का फैसला पहले ही कर लिया था जहां एकतरफा मुकाबले में भाजपा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने हैट्रिक लगाते हुए अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर को लगभग 2150 वोटों से हरा दिया है जहां पर भाजपा प्रत्याशी को 2304 वोट प्राप्त हुए तो वहीं पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मात्र एक सौ 129 वोटों से संतोष करना पड़ा

 

सोनिया के गढ़ रायबरेली में समाजवादी पार्टी के सारे आंकड़े हुए ध्वस्त

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जहां योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में चुनाव लड़े गए और प्रचंड बहुमत से सरकार भी बनाई लेकिन अगर रायबरेली की बात की जाए तो यहां पर 6 में से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजई रहे और जिन 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हारे वह भी मामूली अंतर से ही हारे इसके बावजूद बड़े-बड़े दावे करने वाले यहां के विधायक भी फेल हो गए हैं क्योंकि जिस जिले में 4 विधायक निर्वाचित होकर आए और कुल पड़े वोटका 5% वोट ही पा सके तो इससे स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं गुटबाजी का भी असर देखने को जरूर मिला है फिलहाल भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने लगातार विधान परिषद के चुनाव में हैट्रिक लगाई है इसके पहले दो बार वह कांग्रेस के टिकट पर एमएलसी बनते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *