पर्यावरण संतुलन के लिए करना होगा वृक्षारोपण : नन्दकिशोर तिवारी
देश को ऑक्सीजन संकट से बचाने के लिए करना होगा वृक्षारोपण : अनुपमा तिवारी
पेड़ लगाकर दिया वृक्षारोपण के प्रति संदेश
शिवगढ़,रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश भर में चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत शिवगढ़ नगर पंचायत के भवनपुर में पूर्व प्रधान नन्दकिशोर तिवारी व उनकी धर्मपत्नी पूर्व प्रधान अनुपमा तिवारी ने पेड़ लगाकर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति संदेश दिया। वृक्षारोपण करते समय नन्दकिशोर तिवारी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिससे प्रेरणा लेकर भवनपुर में फलदार पेड़ लगाकर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया गया। उन्होंने कहाकि लगातार हो रही पेड़ों की कटान के चलते दिन-ब-दिन पेड़ों की कमी होती जा रही है जिससे पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है। पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। वहीं पूर्व प्रधान अनुपमा तिवारी ने कहाकि जिस तरह तेजी से पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है वह देश के लिए चिंता का विषय है। कॉविड-19 के संकटकाल में उत्पन्न हुए ऑक्सीजन संकट से हम सभी परिचित हैं यदि आने वाली पीढ़ी एवं देश को ऑक्सीजन संकट से बचाना है तो स्वयं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा और दूसरों को भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करना होगा। इस मौके पर रिंकू सिंह, राजकुमार शुक्ला, अशोक कुमार, रामखेलावन, मंगल, सोहनलाल, रामकरन धनराजा, विद्यावती आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी