आर.जी.आई.पी.टी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 

राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आर.जी.आई.पी.टी.) जायस, अमेठी में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा के अष्टम् दिन आज 8 जुलाई 2022 को परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता पखवाड़ा को जन आंदोलन का रूप दिया गया है। इसलिए इस कार्यक्रम में संस्थान निदेशक आचार्य अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा समेत क्षेत्र के सम्मानित लोगों की भी सहभागिता रही।

संस्थान में निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिकों के बच्चों के द्वारा भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में रोपित वृक्षों की संख्या 75 रही, जिसमें जामुन, अमरूद, कटहल, नीम, करंज, अशोक, गुलमोहर, बोतल ब्रश आदि के पेड़ लगाये गये।

 

संस्थान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द पाठक, एस.एन.वी. विद्यालय के प्रधानाचार्य डी.वी. सिंह, ताजुल उलूम समदिया के मो. तहशीन रजा, संस्थान के प्राध्यापक डॉ. आलोक सिंह, डॉ. अभय कुमार चौबे, डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, डॉ. एम. एस. बालाथनीगईमनी, कुलसचिव श्री जितेन्द्र प्रसाद, किडजी की प्रधानाचार्या श्री रचना चौबे, श्रीमती मोमीता विश्वास, श्रीमती अर्चना प्रसाद सहित संस्थान के प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कार्मिकों ने वृक्षारोपण किया।

 

इस अवसर पर लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए संस्थान के निदेशक ने कहा कि वृक्षारोपण से परिसर को और ज्‍यादा हरित और स्‍वच्‍छ बनाने में सहायता मिलेगी। यह स्वच्छता पखवाड़ा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशानुसार मनाया जा रहा है जो की 15 जुलाई तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *