जल जीवन मिशन योजना के द्वितीय बैच का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ

  • द्वितीय बैच में 278 युवा ले रहे प्रशिक्षण

शिवगढ़,रायबरेली। जल जीवन मिशन योजना के तहत शिवगढ़ ब्लाक परिसर में राजगीर, पिलम्बर,फिटर के द्वितीय बैच के प्रशिक्षण का शुभारम्भ प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह व शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष जी.बी.सिंह,मास्टर ट्रेनर रमाकांत शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि उम्मीद है प्रशिक्षण लेकर सभी प्रशिक्षणार्थी अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में बेहतर कार्य करेंगे। वहीं शिवगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष जी.बी. सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे गांवों में उत्पन्न हुए पेयजल संकट से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि अधिकांश बीमारियां दूषित जल के सेवन से होती हैं,क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों में खारे पानी की समस्या है जो दूर हो जाएगी।

सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के माध्यम से हर घर टोंटी लगाकर स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का काम किया जायेगा।मास्टर ट्रेलर रमाकान्त शुक्ला ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के तहत गांव के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है।

इससे कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के लिए अब अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा। जल जीवन मिशन के तहत सरकार ऐसे युवाओं को नजदीकी आईटीआई पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षण देकर गांव में ही काम देगी। प्रशिक्षण ले चुके युवा प्लंबर, मिस्त्री बनकर पेयजल योजनाओं के रखरखाव, नए कनेक्शन, पुराने कनेक्शन से जुड़े काम करेंगे। 43 ग्राम पंचायतों वाले विकास क्षेत्र शिवगढ़ में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 युवा रखे जाएंगे जिसमें प्लंबर, राजगीर इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक सहित 6 पद होंगे।

उन्होंने बताया कि द्वितीय बैच में राजगीर का 119 युवा,पिलम्बर का 80 युवा,और फिटर का 79 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण ले रहे हैं युवाओं को सरल ग्रामीण भाषा में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इस मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, टेक्निकल ट्रेनर ओमप्रकाश, फिरोज खान, ट्रेनर आशीष कुमार, एमआईएस अनुज कुमार सिंह, पंकज कुमार, आकाश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *