टोटल एनर्जी मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विजेताओं को ट्रैकसूट देकर किया सम्मानित
- प्रांतीय दंगल प्रतियोगिता में चंदन ने जीता दंगल केसरी का खिताब
- टोटल एनर्जी मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विजेताओं को ट्रैकसूट देकर किया सम्मानित
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में आयोजित चार दिवसीय श्री कुड़वावीर बाबा के ऐतिहासिक मेले में तीसरे दिन रामलीला के समापन के पश्चात हर साल की तरह प्रांतीय स्तर की विराट दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सलेथू महराजगंज के चन्दन ने अमेठी के संजय को पराजित कर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया।
दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नवागंतुक शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता द्वारा पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया गया। आयोजित दंगल प्रतियोगिता में कुल 35 कुश्तियां हुई जिसमें पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेच दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। पहली कुश्ती करन – लाल बहादुर का पुरवा और राजू भवानिन के बीच हुई जिसमें करन विजयी रहे। दूसरी कुश्ती नीरज भावा खेड़ा- शिवा लाही बॉर्डर के मध्य हुई जिसमें नीरज विजयी रहे।
तीसरी कुश्ती संदीप लालगंज – श्रवण फतेहपुर के बीच हुई जिसमें संदीप विजयी रहे। चौथी कुश्ती शेर सिंह हरियाणा – अनिल बनारस के बीच हुई जिसमें शेर सिंह विजयी रहे। पांचवी कुश्ती शारुख सालेनगर लखनऊ- सिकंदर नगराम के बीच हुई जिसमें शारुख विजयी रहे।
छठवी कुश्ती इंद्रभान भावा खेड़ा – सुरेंद्र फतेहपुर के मध्य हुई जिसमें इंद्रभान विजयी रहे। सातवीं कुश्ती राजेश टाइगर डलमऊ-राजू बनारस के बीच हुई जिसमें राजेश टाइगर विजयी रहे। आठवीं कुश्ती हरिओम अयोध्या – इंद्रभान भावा खेड़ा के बीच हुई जिसमें हरिओम विजयी रहे, इस प्रकार से कुल 35 कुश्तियाँ हुई। दंगल में मुख्य कुश्ती चंदन सलेथू और संजय अमेठी के बीच हुई। जिसमें चंदन ने संजय को चारों खाने चित्तकर दंगल केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित टोटल एनर्जी मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैनेजर बी.के.अवस्थी ने कम्पनी की ओर से दोनों रेफरी को ट्रैकसूट एवं कैप और विजेताओं को ट्रैक सूट देकर सम्मानित करते हुए पहलवानों का उत्साहवर्धन किया, उन्होंने कहा कि टोटल एनर्जी मार्केटिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी सामाजिक आयोजनों एवं खिलाड़ियों और पहलवानों का उत्साहवर्धन करने के लिए हमेशा अग्रसर रहती है।
पहलवानों को नगद पुरस्कार मेला कमेटी द्वारा दिया गया। इस मौके पर गिरजा शंकर मिश्रा, नन्दकिशोर तिवारी, सुखेंद्र अवस्थी, दिलीप अवस्थी, अक्षय द्विवेदी, जीवन पाठक, रमेश सहगल, शिवाकांत अवस्थी, सुशील त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी