आज स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ व स्टार इलेवन बलरामपुर के मध्य होगा फाइनल मैच

  • लखनऊ-बलरामपुर के मध्य होगा रोमांचक मुकाबला
  • विद्यापीठ के मैदान में 2 फरवरी से चल रही श्री बरखण्डी स्मारक राज्य प्रतियोगिता

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में चल रही 67 वीं ऐतिहासिक श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन 2 सेमी फाइनल मैच खेले गए। पहला सेमी फाइनल मैच कैन्ट स्टार क्लब वाराणसी व स्टार इलेवन बलरामपुर के मध्य खेला गया। बलरामपुर टीम के रवि राजभर ने 25 मिनट में पहला फील्ड गोल किया वहीं 38 वें मिनट में बलरामपुर के ही मोनू राजभर द्वारा दूसरा पेनाल्टी कार्नर से गोल किया गया। इस प्रकार से बलरामपुर 2-0 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच रामपुर हॉस्टल व स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ 1-0 से विजयी रहा।

लखनऊ टीम के दानिश द्वारा 55 वें मिनट में एक गोल किया गया। आयोजक कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे से स्टार इलेवन बलरामपुर व स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के मध्य खेला जाएगा। सेमी फाइनल मैच का शुभारम्भ पूर्व रायबरेली पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, पूर्व एमएलसी एवं विद्यापीठ के संरक्षक राजा राकेश प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा के प्रधानाचार्य रमेश सिंह, अयोजक कमेटी के अध्यक्ष एवं श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस मौके पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, भूपेंद्र,अभिषेक मिश्रा, अभयराज सरोज, सुशील कुमार शुक्ल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उप सचिव राज बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अविनाश सोनकर, योगेश झा, जगत बहादुर सिंह, ओमप्रकाश, अरविंद कुमार शुक्ल, अरुण त्रिवेदी, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरीश सिंह, रामनरेश मेहता, रमेश सहगल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *