उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाजसेवी राज दीक्षित किए गए सम्मानित

  • समाजसेवा के क्षेत्र में पिछले डेढ़ दशक से कर रहे उत्कृष्ट कार्य

शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत में शिवगढ़ मेला के पास रहने वाले समाजसेवी राज दीक्षित हरियाणा वाले द्वारा पिछले डेढ़ दशक से धार्मिक एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के रायबरेली जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, युवा समाजसेवी अंजनी अग्निहोत्री ने उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राकेश त्रिवेदी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि  दीक्षित द्वारा पिछले 15 वर्षों से नि:स्वार्थ भावना से की जा रही अनबोल जीव जन्तुओं की सेवा, गरीब, असहाय, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों की सेवा वाकई काबिले तारीफ है,जिसके लिए दीक्षित की जितनी सराहना की जाए कम है। इस मतलबी युग में जहां इंशान-इंशान के काम नही आता वहीं राज दीक्षित घायल,बीमार कुत्ते बिल्लियों,छुट्टा मावेशियों का इलाज कराने के साथ ही गौशालाओं में भूसा,हरा चारा एवं कंबल दान करते चले आ रहे हैं ताकि गौवंशों को भूख और ठण्ड से बचाया जा सके। वहीं अंजनी अग्निहोत्री ने कहाकि दीक्षित ने बगैर किसी स्वार्थ के समाजसेवा की जो मिशाल पेश की है उससे क्षेत्र के सभी लोग प्रेरणा ले रहे हैं। जिनके सार्थक प्रयासों से धार्मिक आयोजन को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। इस मौके पर गुरु प्रसाद यज्ञसैनी,कोटेदार रसीद आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *