स्वस्थ्य एवं निरोगी रहने के लिए करना होगा खानपान में सुधार : सुषमा

  • बैंती में आयोजित स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न

शिवगढ़,रायबरेली। एडब्लूपीएल (एस्लीपियस वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड) संस्था द्वारा क्षेत्र के बैंती गांव में आयुर्वेद स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को जागरुक करते हुए टीम लीडर सुषमा ने बताया कि आयुर्वेदिक दवाओं को जन-जन तक पहुंचाने वाली एडब्लूपीएल संस्था ने सफलतापूर्वक नव वर्ष पूरे कर लिए हैं जिसके उपलक्ष्य में गांव-गांव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों में आयुर्वेद के प्रति अलख जगाई जा रही हैं।

टीम लीडर सुषमा ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आज के दौर में फास्ट फूड खाने एवं खानपान में बदलाव के चलते लगभग हर परिवार में कोई न कोई सदस्य किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है। यदि अपने परिवार को बीमारियों से बचाना है तो फास्ट फूड का त्याग करने के साथ ही खानपान में सुधार करना होगा। वहीं सिल्वर उपाधि प्राप्त सुमन और रेनू ने संस्था द्वारा चलाई जा रही विभिन्न दवाओं की जानकारी देते हुए उनके लाभ बताएं। उन्होंने बताया कि एडब्लूपीएल द्वारा चलाई जा रही आयुर्वेदिक दवाओं के प्रयोग से आज लाखों परिवार स्वास्थ्य एवं निरोगी हो चुके हैं। इस मौके पर टीनू चन्द्रा,सोनी कश्यप,बेचालाल,श्यामलाल,नीरज जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *