बैंक ऑफ बड़ौदा का शटर गिराकर तीन युवक हुए फरार
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
शिवगढ़,रायबरेली। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बेडारू में बृहस्पतिवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब बाइक से आए तीन बदमाश बैंक का शटर गिराकर फरार हो गए। बाइक की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 4 बजे बाइक से तीन युवक आये उन्होंने अपनी बाइक बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने खड़ी की और बाइक से उतरने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा का सटर को गिरा दिया और कुंडी लगा दी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के बन्द मैनेजर सहित कर्मचारी घबरा गए उन्होंने बैंक के सामने वाले एक व्यक्ति को फोन किया, पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर को खुलवाया लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा में जिन पुलिसकर्मियों को लगाया गया था वह पुलिसकर्मी घटना के समय शाखा में मौजूद नही थे।
इस बारे में शाखा प्रबन्धक आसेन्द्र पटेल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग 4 बजे के बाद बैंक का कार्य कर रहे थे तभी तीन युवकों ने शटर गिराकर बैंक बाहर से बन्द कर दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शटर को खुलवाया थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है जल्द ही जिस किसी ने यह किया है उसको जेल भेजा जाएगा।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










