औरैया के ऐरवा कटरा विकासखंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की रिक्त हुई तीन सीटों पर गुरुवार को हुए उपचुनाव की हुई मतगणना
रिपोर्ट- दीपक पाण्डेय औरैया
- शुक्रवार को ऐरवा कटरा ब्लॉक परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई।
औरैया : ऐरवा कटरा विकास खंड के वार्ड संख्या 32 जोकि क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहित सबिता की असमय हुई मृत्यु के कारण रिक्त हुई थी।गुरुवार को सम्पन्न हुए उपचुनाव में क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या 32 सीट पर शेखुपुर निबासी स्व0 मोहित सबिता की पत्नी अंजू देवी पर पंचायत के लोगों ने पुनः अपना भरोसा जताया जिससे अंजू देवी 676 मत पाकर विजयी घोषित हुई जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मुन्नी देवी को सिर्फ 10 मत प्राप्त हुए।अंजू देवी की 666 मतों की भारी जीत की घोषणा से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी, इस मौके पर ब्लाक प्रमुख मिथिलेश यादव व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश यादव राहुल सविता आदि लोगो ने नवनिर्वाचित , सदस्यों अंजू देवी आदि को जीत की बधाई दी और गाँव की जनता का आभार व्यक्त किया।
क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 43 से तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे।जिनमें विनीता कुमारी 644 मत पाकर विजयी घोषित हुई जबकि रामऔतार 199 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे तथा मिथलेश कुमार को सिर्फ 4 मत प्राप्त हुए तथा वार्ड संख्या-40 में पाँच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।जिसमें साधना कुमारी 359 वोट पाकर विजयी घोषित हुई जबकि उनकी निकटम प्रतिद्वंदी रिंकी देवी को 273 वोट मिले तथा 245 वोट पाकर रीना देवी तीसरे स्थान पर रही व प्रियंका कुमारी को 5 वोट व रिचा कुमारी को 05 वोट मिले और 19 मत निरस्त किये गए।
तीनों नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों अंजू देवी,साधना कुमारी तथा विनीता कुमारी को चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर ज्ञानेश कुमार त्रिपाठी द्वारा निर्वाचन प्रमाणपत्र देकर जीत की बधाई दी गयी।