खीरों-बड़े धूमधाम से फतेह शहीद बाबा का तीन दिवसीय उर्स सम्पन्न
रिपोर्ट – दिवाकर तिवारी
- हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पुराना खीरों में है स्थित बाबा की मजार
खीरों रायबरेली । खीरों कस्बे में तीन दिवसीय 108व उर्स दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पंजाबी सिंह कॉग्रेस,तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में धीरेंद्र बहादुर सिंह भाजपा पूर्व विधायक सरेनी मौजूद रहे। व उपजिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक खीरों थाना प्रभारी निरीक्षक आदर्श सिंह मौजूद रहे। खीरों कस्बे में स्थित फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे बाबा की मजार पर दो वर्ष कोविड 19 की वजह से नही हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय 108व उर्स (जलसा) का आयोजन किया गया है। 1 जून रात में जलसा (दिनी बातें),2 जून रात में कुल शरीफ,व चादर पोसी,जवाबी कव्वाली फैजान चिश्ती,(एटा)व सनम वारसी (दिल्ली)नातिया कलाम 3 फरवरी रात्रि में कुल शरीफ,जवाबी कव्वाली का प्रोगाम किया गया है.
जिसमे हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज व कव्वाला रुकसाना बानो सहित कई कव्वाल अपने अपने कलाम पेश किये। रुकसाना बानो नें कव्वाली में ऐसा शमा बांधा पूरी महफिल झूम उठीं कार्यक्रम के तीनों दिन मेला व लँगरे-आम की ब्यवस्था भी की गई है गांव वालों के मुताबिक दरगाह सैकड़ो वर्ष पुरानी है।
हिन्दू मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के व्यक्ति आस्था से पेश होते है और उनकी मुरादें भी पूरी होती है बाबा के मानने वालों में दिल्ली, मुम्बई,कानपुर,गाजीपुर, प्रयाग,सहित कई हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सदर शिबू खान,प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह समाज सेवी, कय्यूम खां,सलीम खां,नाज़िम अली, मुसर्रत अली,सुल्तान खां, नफीस,लल्लू भाई,अतीक,शिबू,मुसिर, ज़िला पंचायत सदस्य, प्रतिनिधि,मिथलेश, सलमान चिश्ती सभी कमेटी मेम्बर मौजूद रहे।