जीवन कौशल पर आधारित तीन दिवसीय सेल्फ स्ट्रीम प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : शिक्षा क्षेत्र हैदरगढ़ के बीआरसी केंद्र पर तीन दिवसीय सेल्फ स्टीम कार्यशाला प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रशिक्षक गरिमा त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम में सभी जेंडर के किशोरों में खुद के शरीर की छवि बॉडी इमेज और आत्मसम्मान में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित करना है। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टीम बेस्ड लाइफ स्किल्स प्रोग्राम किशोरों के बीच सकारात्मक शारीरिक छवि और आत्मसम्मान को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।

यह कार्यक्रम लिंग संबंधित रुढ़ियों, आदर्श रुप, मीडिया में आदर्श रुप, रुप रंग की तुलना को समझना और शारीरिक बनावट से जुड़ी हानिकारक बातों को समझने और उन्हें चुनौती देने पर केंद्रित है।उन्होंने कहा कि छह कॉमिक्स बुक पर आधारित इसमें छह कहानियां हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास निश्चित रुप से होगा।प्रशिक्षक शिखा शुक्ला ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि इसके माध्यम से जीवन कौशल का विकास हो, नेतृत्व क्षमता बढ़े और सामाजिक मसलों पर अपने स्वयं के विचार रख सके और निर्बाध रुप से अपनी विद्यालय शिक्षा पूरी कर सके।

सेल्फ स्टीम प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाओं को स्वावलंबी बनाना एवं लैंगिक समानता स्थापित करना जिससे जेंडर भेदभाव एवं सामाजिक कुरीतियों की ओर समझ विकसित करना और बालिकाओं को अपने विचार अभिव्यक्त करने हेतु एक मंच प्रदान करना है।

प्रशिक्षण में सत्यदेव सिंह अवध बिहारी गुप्ता योगेंद्र मिश्रा लव कुश पांडे पुष्पेंद्र सिंह नरेंद्र आशीष सिंह सुनील श्रीवास्तव अवधेश पाठक प्रेम राज शैलेंद्र सिंह दिलीप वर्मा सावना मिश्रा कंचन अवस्थी पल्लवी ज्योति रूबी सहित शिक्षक व अनुदेशक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *